वाराणसी, मई 30 -- वाराणसी। यूपीएससी की ओर से सिएट कॉलेज गहनी में गुरुवार को फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इमसें प्रशिक्षुओं ने गोल में सटीक निशाने का हुनर सीखा। प्रशिक्षक साकेत सिंह ने कहा कि गोल करने का अभ्यास जब इतना हो जाए कि आप अपनी इच्छा अनुसार जहां चाहे वहां गोल मार सके, तभी आप कह सकते हैं कि गोल मारते हैं, ना की गोल हो जाता है। यूपीएससी के टेक्निकल डायरेक्टर मेजर डॉ. अरविन्द कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को सुबह 6 से 8 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। संयोजक सत्येंद्र बहादुर सिंह के बताया कि शिविर में 130 खिलाड़ियों को विभिन्न समूह में बांटकर आठ प्रशिक्षक प्रशिक्षण दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...