प्रयागराज, सितम्बर 24 -- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में 2024 बैच के प्रशिक्षुओं के लिए स्काउट-गाइड प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत बुधवार को स्काउट ध्वजरोहण से हुई। पहले दिन प्रशिक्षुओं को स्काउट-गाइड आंदोलन के उद्देश्यों, इतिहास और महत्व से अवगत कराने के साथ अनुशासन, राष्ट्र, समाज और स्वयं के प्रति कर्तव्यपरायणता तथा सेवाभाव पर बल दिया गया। समापन प्रतिज्ञा ग्रहण और कैंप फायर के दौरान संगीत की ध्वनियों से हुआ। प्रशिक्षण का संचालन गायत्री यादव, मनोज मौर्य और अनिल शुक्ला कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...