बिहारशरीफ, मार्च 1 -- प्रशिक्षुओं को विद्यालयों में भेजकर शुरू हुआ पाठ योजना प्रशिक्षण डॉ. श्रवण कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर प्रशिक्षुओं को किया रवाना फोटो: 01 नूरसराय 02: भागन बिगहा इंस्टीट्यूट से शनिवार को प्रशिक्षुओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए प्राचार्य डॉ. श्रवण कुमार सिंह व अन्य। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। भागन बिगहा के डीपी सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन से बीएड और डीएलएड के 400 प्रशिक्षुओं को पाठ योजना प्रशिक्षण के लिए जिले के विभिन्न विद्यालयों में भेजा गया। प्राचार्य डॉ. श्रवण कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर उन्हें रवाना किया। अध्यक्ष डॉ. अभिजीत कुमार गौतम ने कहा कि पाठ योजना शिक्षण के क्षेत्र में आधारभूत संरचना है, जिसके बिना एक पूर्ण शिक्षक बनना असंभव है। सचिव त्रिपुरारी लाल ने बताया कि यह योजना शिक्षक बनने की दिशा में प्रारंभ...