गाजीपुर, जुलाई 13 -- खानपुर। क्षेत्र के करमपुर गांव के मेघबरन सिंह स्टेडियम में रविवार को मुख्य अतिथि खानपुर थानाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने प्रशिक्षुओं को हाकी स्टिक वितरित किया। जिसे प्राप्त कर प्रशिक्षु नौनिहाल चहक उठे। उनका उल्लास देखते ही बन रहा था। इस मौके पर खानपुर थानाध्यक्ष ने कहा कि करमपुर गांव में बना मेघबरन स्टेडियम एक ऐसा महान अवसर बन चुका है। जिसका सही समय से फायदा उठाकर निर्धन से निर्धन घरों के बच्चे हाकी का स्टार बनकर दूसरे लोगों के लिए आईकान बन चुके हैं। इसका लाभ आगे भी उठाया जाना चाहिए। स्टेडियम के संचालक अनिकेत सिंह ने मुख्य अतिथि को मेघबरन के संस्थापक तेजबहादुर सिंह के जीवन इतिहास की जानकारी दी और कहा कि यहां की हाकी से निकले सैकड़ों खिलाड़ी स्टारों जैसा जीवन जी रहे हैं। इसलिए जिले को आर्थिक संपन्नता दिलाने में ठाक...