पाकुड़, नवम्बर 16 -- पाकुड़। बीजीआर माइनिंग एंड इंफ्रा लिमिटेड द्वारा संचालित स्किल डेवलपमेंट सेंटर, अमड़ापाड़ा में तृतीय एवं चतुर्थ बैच के प्रशिक्षुओं को कोर्स पूर्णता प्रमाणपत्र तथा सिलाई मशीनें प्रदान की गईं। एलएमवी ड्राइविंग, टेलरिंग और बेसिक कंप्यूटर ऑपरेशन्स को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले विद्यार्थियों को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल डेवलपमेंट द्वारा प्रमाणपत्र जारी किए गए। टेलरिंग कोर्स पूरा करने वाले प्रतिभागियों को कुल 83 सिलाई मशीनें पूरी तरह निःशुल्क वितरित की गईं, ताकि वे स्वरोज़गार शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकें। प्रमाणपत्र और सिलाई मशीनों का वितरण अमड़ापाड़ा के अंचलाधिकारी औसफ अहमद खान और सेवानिवृत्त उप-विकास आयुक्त अनमोल सिंह के द्वारा किया गया। बीजीआर के अधिकारियों ने बताया कि अब तक कुल तीन लड़कियों ने एलएमवी ड्राइविंग सीख ली है, ...