हाजीपुर, जनवरी 16 -- हाजीपुर,नगर संवाददाता। पुलिस अधीक्षक विक्रम सिहाग ने शुक्रवार को पुलिस केंद्र पर वैशाली जिला सिपाहियों एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं के परेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने सिपाहियों की ड्रिल, अनुशासन, एकरूपता एवं शारीरिक दक्षता का गहन अवलोकन किया। गणतंत्र दिवस समारोह 2026 के अवसर पर आयोजित होने वाली परेड के पूर्वाभ्यास का निरीक्षण एसपी के द्वारा किया गया। परेड के निरीक्षण के दौरान एसपी ने परेड को और अधिक सुसंगठित, अनुशासित एवं प्रभावी बनाने हेतु संबंधित पुलिस पदाधिकारियों एवं बल कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया। हाजीपुर-04-शुक्रवार को गणतंत्र दिवस समरोह पर परेड करते हुए जिला पुलिस बल।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...