बेगुसराय, नवम्बर 7 -- बेगूसराय। तारा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन विक्रमपुर में महाविद्यालय के एससी, एसटी, ओबीसी कल्याण समिति की ओर से शुक्रवार को प्रशिक्षुओं का उन्मुखी कार्यक्रम आयोजित किया गया। सचिव राजकिशोर सिंह ने कहा कि इस महाविद्यालय में प्रशिक्षुओं के कल्याण के लिए विभिन्न तरह के अवसर और सहयोग आपको प्रदान किया जाएगा। इसके लिए महाविद्यालय प्रतिबद्ध है। प्राचार्य डॉ. रामकेवल सिंह ने कहा कि महाविद्यालय में कल्याण समिति का गठन किया गया है। सदस्यों ने कहा कि आप सबों को जीवन में आगे बढ़ाने के लिए पर्याप्त अवसरों को मुहैया कराना नैतिक जिम्मेदारी है। मौके पर प्रबंध समिति के सदस्य अगम कुमार, कल्याण समिति के सदस्य प्राध्यापक अरविंद कुमार, मोना प्रसाद व अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं स्व. तारा देवी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्...