हजारीबाग, जुलाई 16 -- हजारीबाग, जिला प्रतिनिधि। हजारीबाग के गौतम बुद्ध शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय में बुधवार को सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रशिक्षु और शिक्षिकाओं ने हरे परिधान पहनकर हाथों में आकर्षक मेहंदी रचाई। मौके पर प्रशिक्षुओं के बीच रैंप वॉक, गीत, संगीत, मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र वर्ग की मेंहदी प्रतियोगिता में विकास और अमित अव्वल आए। वहीं आकाश धीरज और सत्यम क्रमवार दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। वहीं छात्राओं में दीपशिखा प्रथम, रूपा द्वितीय और नीतू व साइबा परवीन संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहीं। बिंदी लगाओ प्रतियोगिता में अंजलि ने बाजी मारी। वहीं आकाश और आनंद क्रमवार दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। रैंप वॉक में रूपा राजश्री पहले, मुस्कान अंसारी और अंजलि संयुक्त रूप से दूसरे और नाहिदा तीसरे स्थान पर रही...