गाजीपुर, जनवरी 29 -- पतार, हिन्दुस्तान संवाद। बाराचवर ब्लॉक क्षेत्र के ताजपुर गांव में स्वयं सहायता समूह केन्द्र के नवनिर्मित भवन और अमृत सरोवर मंगलवार को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने फीता काट कर उद्घाटन किया। इस दौरान डीएम ने कहा कि इस केंद्र से प्रशिक्षित होकर समूह के माध्यम से महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी, इससे उनकी आय बढ़ेगी। इस केंद्र से महिलाओं को अगरबत्ती, मोमबत्ती, टॉयलेट क्लीनर, हैंड वॉश आदि बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। अमृत सरोवर के माध्यम से जहां एक तरफ जल संरक्षण होगा, वहीं दूसरी तरफ सरोवर के किनारे लगे पेड़ों से पर्यावरण की शुद्धि होगी। उन्होंने कहा कि सरकारी योजना लोगों के सहयोग से चलती है। इसे बेहतर ढंग से चलने में सबको सहयोग करना चाहिए। यह ध्यान रखना चाहिए कि शासन ने चलाई जा रही योजना के तहत बने केन्द्र को कोई नुक्सान न कर सक...