कुशीनगर, मार्च 19 -- पडरौना, निज संवाददाता। जिले के चार मूल्यांकन केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बुधवार से शुरू होगा। इनमें दो केंद्रों पर हाईस्कूल व दो केंद्रों पर इंटरमीडिएट के उत्तर पुस्तिकाओं की जांच होगी। सभी केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट व सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कापियों की जांच होगी। डीआईओएस ने सभी केंद्रों का भ्रमण कर जिम्मेदारों से मूल्यांकन की तैयारियों के बारे में जानकारी हासिल कर जरूरी दिशा निर्देश दिया। मंगलवार को मूल्यांकन केंद्रों पर डीएचई व परीक्षकों के कॉपियों के मूल्यांकन के बारे में प्रशिक्षित किया। माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज से जिले में 22 राजकीय, 55 एडेड समेत कुल 361 माध्यमिक विद्यालय विद्यालय संचालित हैं। इन स्कूलों में पंजीकृत 1.14 लाख परीक्षार्थियों की परीक्षा जिले के 155 परीक्षा केंद्रों पर ...