रांची, मार्च 3 -- रांची। प्रशिक्षित विशेष शिक्षक संघ के राज्य परिषद की बैठक सोमवार को धुर्वा स्थित राज्य कार्यालय में पोवेल कुमार की अध्यक्षता में हुई। मुख्य अतिथि मांडू विधायक निर्मल महतो थे। इसमें शिक्षकों ने विशेष शिक्षक नियुक्ति नियमावली नहीं बनने और नियुक्ति प्रक्रिया में अबतक कोई कार्रवाई नहीं होने को लेकर चर्चा की। निर्मल महतो ने कहा कि दिव्यांग बच्चों का भविष्य बेहतर एवं सुदृढ़ करने की दिशा में राज्य और केंद्र सरकार दोनों को पहल करने की आवश्यकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...