रांची, दिसम्बर 11 -- रांची, वरीय संवाददाता। विधायक आवास, विधानसभा परिसर में प्रशिक्षित विशेष शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को बोकारो विधायक श्वेता सिंह को मांग पत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों के लिए शिक्षक प्रशिक्षण के तहत विशेष शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित करने तथा उसके बाद 3451 प्रशिक्षित विशेष सहायक आचार्य पदों पर नियुक्ति की मांग की। विधायक श्वेता सिंह ने कहा कि जिन अभ्यर्थियों ने डिप्लोमा और बीएड का प्रशिक्षण प्राप्त किया है तथा जिन्हें भारतीय पुनर्वास परिषद से मान्यता प्राप्त है, उन सभी को प्रशिक्षित विशेष सहायक आचार्य नियुक्ति में शामिल होने की अनुमति मिलनी चाहिए। प्रतिनिधिमंडल में संघ के अध्यक्ष पॉवेल कुमार, सचिव विश्वनाथ महतो, जितेंद्र कुमार, निरंजन कुमार, सीता मुंडा, निवेदिता कुमारी, चं...