लखनऊ, मई 5 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश के प्रशिक्षित युवाओं को फूड प्रोसेसिंग का प्रशिक्षण दिलाकर यूनिट लगाने के लिए सरकार उन्हें अनुदान व अन्य सुविधाएं भी देगी। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि खाद्य प्रसंस्करण विभाग प्रदेश के युवक / युवतियों व कृषकों को खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में प्रशिक्षण दिला रहा है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद इन युवाओं को रोजगार से जोड़ने के प्रभावी प्रयास किए जाएं। प्रशिक्षित लोग अपनी यूनिट लगाकर अनुदान व अन्य सुविधाओं का लाभ भी ले सकेंगे। साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त युवा फूड प्रोसेसिंग का कार्य कर अपनी आमदनी बढ़ा सकेंगे। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा आगरा, अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, कानपुर, झांसी, प्रयागराज ,वाराणसी, अयोध्या व गोरखपुर के राजकीय खाद्य व...