लातेहार, नवम्बर 12 -- बेतला, प्रतिनिधि। पीटीआर प्रबंधन द्वारा संचालित हुनर से रोजगार अभियान का जलवा बेतला में देखने को मिल रहा है। मॉनसून बाद खुले बेतला पार्क में न सिर्फ पुरुष, बल्कि पहली बार महिला प्रशिक्षित गाइड भी पर्यटकों को पार्क की सैर करा रहीं हैं।इसबारे में महिला गाइड रेखा कुमारी,परिणिता कुमारी,सोनम और रानी कुमारी ने बताया कि हुनर से रोजगार अभियान उनके लिए वरदान साबित है।प्रशिक्षण प्राप्त करते ही रोजगार मिलने से सभी बेहद खुश हैं। महिला गाइडों के मुताबिक पर्यटकों को पार्क की सैर कराने से उन्हें जहां कई तरह के सुखद अनुभव प्राप्त हो रहे हैं, वहीं अच्छी खासी आमदनी होने से वे आर्थिक रूप से खुद को आत्मनिर्भर बन रहीं हैं।अब उन्हें अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए किसी दूसरे का मोहताज होना नहीं पड़ रहा है।वहीं महिला गाइडों ने पार्क की सै...