गंगापार, नवम्बर 23 -- भारत आज भी गांवों का ही देश है। देश की 90 प्रतिशत जनता गांवों में निवास करती है। इसलिए गांवों की सूरत बदलने के लिए युवाओं का प्रशिक्षित और निपुण होना अनिवार्य है। भाजपा की पूर्व जिलामंत्री एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य आरती कोल ने स्थानीय जगदेव प्रसाद स्मारक महाविद्यालय संसारपुर में संजीवनी ट्रस्ट की ओर से आयोजित युवाओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कही। उन्होंने आगे कहा कि आजादी के सात दशक बीतने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में कुशल युवाओं का अभाव देखा जा रहा है। यही वजह है कि गांवों का समग्र विकास नहीं हो पा रहा है।उन्होंने ग्रामीणों को पंचायती राज अधिनियम के विषय में जानकारी देते हुए महिलाओं और युवाओं से गावों में समग्र विकास कैसे हो विषय पर संवाद किया।वन्दे मातरम गीत के गायन के साथ प्रश...