मोतिहारी, फरवरी 5 -- मोतिहारी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। श्रम संसाधन विभाग के निर्देश पर बुधवार को डीएम सौरभ जोरवाल ने प्रशिक्षित अभ्यर्थियों के बीच टूल व स्टडी किट वितरण किया। कुल 10 आईटीआई प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को स्वरोजगार के लिये टूल किट वितरण किया गया। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले कुल 22 अभ्यर्थियों को स्टडी किट वितरण किया गया। कौशल प्रशिक्षण प्राप्त दिव्यांगजन, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति ,आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग व ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों को रोजगार के लिए निशुल्क टूल किट उपलब्ध कराये जाने का प्रावधान है। वहीं नियोजनालय में न्यूनतम 6 माह पूर्व निबंधन किया हो, उम्र 18 से 35 वर्ष , बिहार के निवासी हो व वार्षिक पारिवारिक आय अधिकतम 180000 हो। स्टडी किट के लिये वैसे अभ्यर्थियों का चयन किया गया जिनका नियोजन में न्यूनतम 6 माह से ...