बदायूं, अक्टूबर 4 -- मुजरिया। निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए आयोजित एफएलएन एवं एनसीईआरटी पुस्तकों पर आधारित पांच दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया। बीईओ मनोज राम ने कहा कि प्रशिक्षण के लिए शिक्षक स्कूल तक लेकर जायें। बीईओ ने प्रमाण पत्र भी वितरित किये। एआरपी रावेश कुमार सिंह, चेतन चाहर, आमोद कुमार, संजय कुमार ने प्रशिक्षण सत्रों का संचालन किया। राजेश कुमार ने शिक्षण सामग्री व मॉड्यूल के आधार पर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया। जमील अहमद, आशीष शर्मा, शुऐब अहमद, विनय चौधरी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...