सोनभद्र, अक्टूबर 7 -- अनपरा,संवाददाता। दिशिता महिला मंडल रेनुसागर ने मंगलवार को सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं व बालिकाओं को सम्मानित कर उन्हे सिलाई प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि दिशिता महिला मंडल की इन्दू सिंह ने कहा अधिकांश महिलाएं एवं बालिकाएं निकटवर्ती क्षेत्रों से है, जीवन में परिवारिक दायित्वों के साथ कुछ न कुछ करना चाहती है ऐसे में दिशिता महिला मंडल रेनूसागर द्वारा सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र के माध्यम से उन्हे अपने हुनर को निखारने का अवसर प्रदान करता है। बताया कि इस कार्यक्रम के तहत छः माह प्रशिक्षण देने के उपरान्त सिलाई प्रशिक्षण प्रमाण पत्र का वितरित किया गया। जिसमें गरबन्धा अनपरा व परासी के 17 लाभार्थियों ने प्रमाण पत्र प्राप्त किये। प्रशिक्षिका अनीता प्रजापति व सुनीता केशरी ने छः माह प्रशिक्षण क...