मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। प्रशिक्षण से वंचित रह गए हेडमास्टर को अंतिम मौका दिया गया है। इसके लिए सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को जवाबदेह बनाया गया है। डीईओ कुमार अरविन्द सिन्हा ने सभी बीईओ से इन हेडमास्टरों की सूची मांगी है। उन्होंने कहा कि जिला अंतर्गत प्राथमिक, मध्य एवं माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रशिक्षण से वंचित प्रधान शिक्षक एवं फुल फ्रेजर प्रधानाध्यापकों के अनुरोध पर राज्य कार्यालय से एक अंतिम बैच प्रशिक्षण की अनुमति ली गई है। इनका प्रशिक्षण 13 अक्टूबर से संचालित होगा। डीईओ ने कहा कि सभी बीईओ को निर्देश दिया गया कि 8 अक्टूबर बुधवार तक वैसे प्रधान शिक्षक एवं फुलफ्रेजर प्रधानाध्यापक की सूची निर्धारित प्रपत्र में हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे। सूची नहीं मिलने पर वैसे शिक्षक प...