बक्सर, नवम्बर 19 -- युवा के लिए ------- गैर-आवासीय राजपुर हाई स्कूल में बुधवार को संपन्न हुआ तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रशिक्षण में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक थे शामिल राजपुर, एक संवाददाता। बिहार शिक्षा परियोजना अंतर्गत समावेशी शिक्षा संभाग द्वारा राजपुर हाई स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय गैर-आवासीय शिक्षक प्रशिक्षण बुधवार को संपन्न हो गया। यह प्रशिक्षण 17 नवंबर को शुरू हुआ था तथा इसका उद्देश्य विद्यालयों में पढ़ रहे दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्य धारा में जोड़ना था। यह प्रशिक्षण बच्चों की प्रतिभा, लक्ष्य, शिक्षा और उनके शारीरिक विकास को मजबूत आधार प्रदान करना है। प्रशिक्षण में विशेषज्ञ प्रशिक्षक दिलीप कुमार मिश्र व आशुतोष कुमार शर्मा ने शिक्षकों को समावेशी शिक्षा के विभिन्न पहलुओं पर मार्गदर्शित किया। इसमें दिव्यांग बच्चों...