जहानाबाद, सितम्बर 26 -- अरवल, निज संवाददाता। भारत स्काउट और गाइड जिला अरवल के तत्वाधान में शुक्रवार को मध्य विद्यालय मुबारकपुर चांद में प्रवेश सोपान समापन समारोह किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद असगर आलम एवं जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी गीतांजलि कुमारी को भारत स्काउट और गाइड कैडेट के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका लीलावती कुमारी ने बताया कि स्काउट और गाइड के प्रशिक्षण से हमारे विद्यालय के बच्चे अनुशासन में जीवन जीने की कला सीखें। वहीं उपस्थित मुख्य अतिथि जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी गीतांजलि कुमारी ने बताया कि स्काउट और गाइड के प्रशिक्षण से बच्चों में अनुशासन और देश प्रेम की भावना जागृत होता है। जिला शिक्षा पदाधिकारी अरवल ने कहा कि पीटी परेड, मार्च पास्ट एवं ताली से स्वागत ...