पाकुड़, अक्टूबर 27 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। उपायुक्त मनीष कुमार ने आत्मा सभागार, जिला संयुक्त कृषि भवन, पाकुड़ में कृषि एवं आत्मा से प्रशिक्षण प्राप्त उत्कृष्ट किसानों तथा बीज एवं कृषि उपकरण के लाभुकों से संवाद किया। इस अवसर पर डीसी ने किसानों से जलछाजन, समेकित कृषि प्रणाली, मृदा प्रबंधन, मिलेट की उन्नत खेती जैसे विषयों पर प्राप्त प्रशिक्षण की उपयोगिता एवं उसके व्यावहारिक प्रयोग पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि किसान प्रशिक्षण को गंभीरता से लें तथा जो ज्ञान उन्हें प्राप्त हुआ है, उसे अपने खेतों में लागू करें और अपने गांव के अन्य किसानों के साथ साझा करें, ताकि प्रशिक्षण का उद्देश्य पूर्ण हो सके। डीसी ने बीज वितरण योजना एवं किसान समृद्धि योजना अंतर्गत सोलर पंप के लाभुकों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपने अनुभव और लाभ अन्य किसानों के साथ साझा करें।...