अमरोहा, अक्टूबर 5 -- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस, एसीएफ एवं आरएफओ की प्री-परीक्षा 12 अक्तूबर को दो पालियों में 15 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। दोनों पालियों में लगभग 7008 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 15 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। शनिवार को कुंदन मॉडल इंटर कालेज में कक्ष निरीक्षक और केंद्र व्यवस्थापकों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान 14 कक्ष निरीक्षण प्रशिक्षण से नदारद रहे। डीआईओएस ने प्रशिक्षण से नदारद रहने वाले कक्ष निरीक्षकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है। डीआईओएस डा. प्रवेश कुमार यादव ने बताया कि परीक्षा में 792 कक्ष निरीक्षकों की डयूटी लगाई गई है। शनिवार को आयोजित हुए प्रशिक्षण से 14 कक्ष निरीक्षक अनुपस्थित रहे हैं। नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया गया है। ...