बगहा, दिसम्बर 22 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद एससीईआरटी पटना द्वारा पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर पश्चिम चंपारण जिले के 15 शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की है। एक से पांच दिसंबर तक आवसीय प्रशिक्षण का आयोजन हुआ है।जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एसएसए गार्गी कुमारी ने सभी अनुपस्थित शिक्षकों के पांच दिनों के वेतन पर रोक लगाते हुए तीन दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। डीपीओ ने बताया कि प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने की सूचना एससीईआरटी, पटना के संयुक्त निदेशक द्वारा जिला शिक्षा कार्यालय को भेजी गई थी। उसी के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। बगहा दो, बेतिया, चनपटिया, योगापट्टी, मधुबनी, मझौलिया, नरकटियागंज, रामनगर और सिकटा प्रखंडों के कुल 15 शिक्षक प्रशिक्षण अवधि में बिना सूचना अनुपस...