उन्नाव, सितम्बर 12 -- उन्नाव। सिकंदरपुर कर्ण बीआरसी का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह ने 10 सितंबर को निरीक्षण किया था। इस दौरान यहां चल रहे शिक्षक प्रशिक्षण की हकीकत परखी थी। निरीक्षण के दौरान बीएसए को 15 शिक्षक व शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले। जिसके बाद उच्चाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए शिक्षकों का वेतन तो शिक्षामित्रों का मानदेय भुगतान रोक दिया है। बीएसए ने ब्लाक संसाधन केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया था। निरीक्षण के समय ब्लाक संसाधन केंद्र में एफएलएन प्रशिक्षण संचालित पाया गया। निरीक्षण के समय एफएलएन प्रशिक्षण के प्रथम बैच में 50 शिक्षक, शिक्षिकाओं, कर्मचारियों के सापेक्ष 10 शिक्षक-शिक्षिकायें व कर्मचारी वहीं द्वितीय बैच में 50 शिक्षक-शिक्षिकाओं व कर्मचारियों सापेक्ष छह अनुपस्थित पाये गये थे। बीएसए ने सभी का निरीक्षण तिथि का वेतन, म...