रिषिकेष, दिसम्बर 5 -- एम्स ऋषिकेश में आयोजित तीन दिवसीय हेलीबोर्न इमरजेन्सी मेडिसिन ट्रेनिंग कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन हो गया। इस प्रशिक्षण में हेली इमरजेन्सी मेडिकल सर्विस टीम सदस्यों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण दिया गया। समापन पर संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। प्रो. मीनू सिंह ने कहा कि इस विश्व स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम से संस्थान की एयरो मेडिकल सेवाओं को और मजबूती मिलेगी और हम आपात स्थिति वाले व्यक्ति का प्रभावी ढंग से इलाज कर सकेंगे। उन्होंने चिकित्सा और एविएशन सर्विस का प्रशिक्षण देने वाले फ्रांस के अन्तर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि यह कार्यक्रम फ्रेंच एकेडमी ऑफ मेडिसिन (एफएएम), एयरबस फाउंडेशन तथा एम्स ऋषिकेश के संयुक्त तत्वावधा...