धनबाद, अगस्त 18 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता सीबीएसई नई दिल्ली के तत्वावधान में डीएवी कोयला नगर में रविवार से रसायन विज्ञान विषय पर दो दिवसीय क्षमता निर्माण शिक्षक कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इसमें धनबाद समेत झारखंड के विभिन्न जिलों के सीबीएसई विद्यालयों से आए 45 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया। इसका उद्घाटन डीएवी कोयला नगर के प्राचार्य सह क्षेत्रीय सहायक पदाधिकारी एनएन श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्राचार्य ने शिक्षकों को इस प्रकार की कार्यशालाओं में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण न केवल शिक्षण कौशल को निखारते हैं बल्कि शिक्षण शैली में रचनात्मकता लाने और विषयगत ज्ञान को व्यापक बनाने में भी मददगार साबित होते हैं। विशेषज्ञ प्रशिक्षक नंदन कुमार सिन्हा ने शिक्षकों को रसायन विज्ञान के प्रभावी शि...