चतरा, जून 17 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि । हंटरगंज प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को कीमैप, नजरी नक्शा, जिओ फेंसिंग को लेकर बीएलओ को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण ट्रेनर रमेश प्रसाद और अजीत कुमार झा के द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में अनुमंडल पदाधिकारी जुहूर आलम भी शामिल हुए। एसडीओ के द्वारा बीएलओ को प्रशिक्षण में दिए जा रहे जानकारी को पूर्ण रूप से समझने और प्रशिक्षण में मिले दिशा निर्देश के अनुसार क्षेत्र में काम करने का निर्देश दिया गया। सभी बीएलओ को प्रशिक्षण के बाद दिए गए कार्यों को पूर्ण करते हुए 23 से 28 मई तक उसका रिपोर्ट कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया। प्रशिक्षण में प्रखंड में 160 बीएलओ में से 120 ही उपस्थित हुए अनुपस्थित 40 बीएलओ का एक दिन का मानदेय रोकने का निर्देश एसडीओ के द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में ...