गाज़ियाबाद, दिसम्बर 19 -- गाजियाबाद। पुलिस लाइन परिसर में शुक्रवार को प्रशिक्षणरत रिक्रूट आरक्षियों के लिए विशेष प्रशिक्षण सम्मेलन एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडिशनल सीपी मुख्यालय एवं अपराध ने की। उन्होंने रिक्रूट आरक्षियों से सीधा संवाद करते हुए उनकी समस्याओं, सुझाव और प्रशिक्षण से जुड़ी आवश्यकताओं को गंभीरता से सुना। एडिशनल सीपी मुख्यालय एवं अपराध केश‌व चौधरी ने रिक्रूट आरक्षियों को प्रशिक्षण की गुणवत्ता, अनुशासन, समयपालन, शारीरिक दक्षता, व्यवहारिक ज्ञान और कानून के व्यावहारिक अनुप्रयोग के महत्व पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देकर भविष्य में बेहतर पुलिसिंग की नींव रखी जा सकती है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि किन बिंदुओं पर विशेष सतर्कता जरूरी है...