बागेश्वर, जनवरी 1 -- बागेश्वर। सेवायोजन कार्यालय के माध्यम से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के युवाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग की कक्षाएं संचालित होंगी। जिला सेवायोजन अधिकारी प्रवीण गोस्वामी ने बताया कि शिक्षण एवं मार्गदर्शन केंद्र में टंकण लिपिकीय व्यवसाय और समूह ग की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए छह माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण सत्र का आयोजन एक जनवरी से 30 जून तक किया जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए उनके कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...