चाईबासा, मई 29 -- चाईबासा। लायंस क्लब ऑफ चाइबासा लावण्या द्वारा आयोजित निःशुल्क प्लंबर एडवांस ट्रेनिंग कैम्प का सफल आयोजन किया गया। इस कैम्प का उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को उन्नत प्लंबिंग कौशल प्रदान करके रोजगार के अवसर प्रदान करना था।कैम्प का आयोजन राधाकिशन शालिग्राम द्वारा प्रायोजित था और वाटरटेक द्वारा समर्थित किया गया था। कैम्प में 50 प्लंबरों ने भाग लिया और उन्हें वाटरटेक के विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में नवीनतम तकनीकों और उन्नत प्लंबिंग कौशल पर जोर दिया गया।कैम्प के दौरान, सभी प्रतिभागियों को टूल किट भी प्रदान किए गए और उन्हें रात्रिभोज प्रदान की गई।कैम्प का आयोजन लायन ज्योति रुंगटा, प्रेसीडेंट, लायंस क्लब ऑफ चाइबासा लावण्या के नेतृत्व में किया गया था। लायन आरती मोदी और वरिशा दोदराजका भी इस कार्यक्रम म...