प्रयागराज, फरवरी 4 -- यूपी सीटीआर एनसीसी की ओर से मंगलवार को महाकुम्भ सेक्टर 6 बीएसएफ कैंप में चल रहे दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। कर्नल रविन्द्र खत्री के नेतृत्व में आयोजित शिविर में प्रयागराज, अयोध्या, फतेहपुर और प्रतापगढ़ के 265 कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। कैंप कमांडेंट कर्नल रविप्रकाश मुखर्जी के नेतृत्व में कैडेट्स ने फायरिंग, मैप रीडिंग, युद्ध कौशल, ड्रिल, योग, नागरिक सुरक्षा, साइबर अपराध जागरूकता, यातायात नियंत्रण, संचार कौशल और आपदा प्रबंधन का विशेष प्रशिक्षण लिया। महाकुम्भ मेले में श्रद्धालुओं की सहायता और सुरक्षा व्यवस्था के लिए कैडेटों को लक्ष्मी चौराहा, भरद्वाज चौराहा, अनंत माधव चौराहा, कैलाशपुरी माधव चौराहा, नागवासुकी मंदिर, गंगा मणिद्वार, पांटून पुल 17, बजरंग दास चौक आदि 11 प्रमुख स्थलों पर तैनात किया गया था। भीड़ प्...