मुरादाबाद, अप्रैल 8 -- 2025 में हज जाने वाले आजमीनों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में हज की यात्रा से लेकर हज करने के सभी नियमों की जानकारी दी गई। हज कमेटी आफ इंडिया व उत्तर प्रदेश हज कमेटी के तत्वावधान में मोहल्ला पृथ्वी गंज में मदरसा नासिर उलूम में वर्ष 2025 में हज जाने वाले आजमीनों हेतु शिविर का आयोजन किया गया। हज प्रशिक्षण मौलाना मोहम्मद यामीन हज यात्रा के संबंध में आने वाली परेशानियों और उनके समाधान को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हज कमेंटी की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराकर जरूरी दस्तावेज जमा करने के बाद निर्धारित शुल्क जमा करें। प्रशिक्षक मौलाना सिराजुद्दीन ने हज के 5 दिन में अरकान अदा करने की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर क्षेत्र के हज वर्ष 2025 में जाने वाले महिला पुरुष(आजमीन) मौजूद रहे। शिविर का संचालन...