कुशीनगर, नवम्बर 16 -- पडरौना, निज संवाददाता। 50 उत्तर प्रदेश वाहिनी पडरौना के तत्वावधान में यूएनआईसी पडरौना में चल रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण में कैडेट्स को फायरिंग का अभ्यास कराया गया। इसके बाद एएनओ डॉ. नरेंद्र त्रिपाठी ने कैडेट्स को पर्सनालिटी डेवलपमेंट के विभिन्न पहलुओं-जैसे आत्मविश्वास विकास, नेतृत्व क्षमता, संचार कौशल, टीम वर्क और नैतिक मूल्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देकर जागरूक किया। उन्होंने कैडेट्स को बताया कि किस प्रकार व्यक्तित्व विकास सैन्य सेवा सहित जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पीआई स्टाफ ने कैडेट्स को अग्निवीर एवं भारतीय सेना में उपलब्ध कॅरियर के अवसरों, भर्ती प्रक्रिया और आवश्यक तैयारियों के बारे में विस्तृत मार्ग दर्शन प्रदान किया। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस द्वारा कैडेट्...