बक्सर, जनवरी 24 -- पेज पांच के लिए --- दी जानकारी डुमरांव और सिमरी प्रखंड के किसानों को किया गया प्रशिक्षित मोटे अनाज की खेती करने वाले किसानों को मिलेगा अनुदान फोटो संख्या- 22, कैप्सन- शनिवार को डुमरांव के ई-किसान भवन में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में भाग लेते किसान। डुमरांव, निज संवाददाता। समेकित कृषि प्रणाली खेती का एक ऐसा तरीका है, जिसमें किसान एक ही खेत या जमीन पर फसल उत्पादन के साथ-साथ पशुपालन, मुर्गी पालन, मछली पालन, मधुमक्खी पालन व बागवानी जैसे कृषि उद्योग कर सकते हैं। इसमें एक घटक पशुओं के गोबर व खाद के काम भी आता है। इसमें किसानों को क्या करना है जिससे उन्हें लाभ पहुंचे, इस संबंध में बताया गया। प्रशिक्षण शिविर में डुमरांव प्रखंड के लाखनडिहरा और कोरानसराय तथा सिमरी प्रखंड के दुल्लहपुर और बलिहार पंचायत के किसानों ने भाग लिया। फसल और ...