गढ़वा, मई 25 -- गढ़वा। नामधारी महाविद्यालय के 41 एनसीसी कैडेट शनिवार को वार्षिक प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए रवाना हुए। शिविर का आयोजन 24 मई से 2 जून तक 44 झारखंड बटालियन एनसीसी डाल्टनगंज के तत्वावधान में जिला स्कूल डाल्टनगंज में किया जा रहा है। मौके पर एनसीसी पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार पांडेय ने संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी एक संगठन ही नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण की सशक्त प्रयोगशाला है। उन्होंने कहा कि कैडेटों ने सदैव कॉलेज का नाम रौशन किया है। यह प्रशिक्षण शिविर उनके सर्वांगीण विकास में सहायक होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...