गाजीपुर, मार्च 4 -- गाजीपुर, संवाददाता। राजकीय महिला पीजी कॉलेज में सोमवार को 32 वे पांच दिवसीय रेंजर प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह पूर्वक मनाया गया। छात्राओं ने अंतिम दिन छह टोली बनाकर कुल छह शिविर में टेंट और पुल का निर्माण किया। इसके साथ ही आकर्षक तरीके से अपने शिविर की सजावट की। कुकिंग, रंगोली, आर्ट एंड क्राफ्ट का प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के आधार पर टोली नंबर एक को प्रथम स्थान, टोली नम्बर पांच को द्वितीय स्थान एवं टोली नंबर तीन को तृतीय स्थान मिला। इन टोली लीडर में अंकित पांडेय, आकांक्षा यादव एवं अनामिका मिश्रा को प्राध्यापको ने पुरस्कार देते हुए उत्साहवर्धन किया। रेंजर्स संध्या राजभर, शीला प्रजापति, पूनम यादव, ज्योति प्रजापति, पूजा को प्रशिक्षण शिविर में उनके विशेष प्रदर्शन के आधार पर सम्मानित किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर डा. अनीता ...