गाज़ियाबाद, नवम्बर 24 -- गाजियाबाद। आयुष मंत्रालय की होम्योपैथी सलाहाकार डॉ. प्रीता किझाक्कुटिल ने कहा कि वैश्विक स्तर पर आयुर्वेद, सिद्ध, यूनानी एवं होम्योपैथी दवाओं की मांग बढ़ रही है। उन्होंने भारतीय चिकित्सा एवं होम्योपैथी भेषज संहिता आयोग में सोमवार को पांच दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम में यह बात कही। पीसीआईएमएंडएच के निदेशक डॉ. रमन मोहन सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण 28 नवंबर तक चलेगा। इसमें देशभर से आए 35 प्रतिभागी शामिल हुए हैं। इस मौके पर मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) काशीनाथ समागंडी, पूर्व सीडीटीएल निदेशक डॉ. एन मुरुगेसन, पीसीआईएमएंडएच के निदेशक डॉ. रमन मोहन सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...