दुमका, दिसम्बर 17 -- रानेश्वर, प्रतिनिधि।पौधा संरक्षण विभाग की ओर से प्रखंड के सालतोला एवं एकतल्ला गांव में कनीय पौधा संरक्षण पदाधिकारी दुमका के देख रेख में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान कृषि विभाग के पौधा संरक्षण केंद्र दुमका के प्रभारी निरंजन दे एवं भोला नाथ मंडल के द्वारा बीज उपचार, मिट्टी उपचार एवं फसल उपचार के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी दिया गया। मौजूदा मौसम में आलू का झुलसा रोग एवं सरसों का झुलसा रोग एवं उसके उपचार के बारे में किसानों को अवगत कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान किसानों को जैविक कीट नाशक बनाने की भी प्रशिक्षण दी गई। वहीं नीम अस्त्र ब्रह्मास्त्र के बारे में भी किसानों को बताया गया। मौके पर मौजूद पौधा संरक्षण प्रभारी निरंजन दे के द्वारा किसानों को मुफ्त कीट नाशक दवाई किसानों को उपलब्ध कराई गई। मौके पर ...