सीतामढ़ी, नवम्बर 2 -- शिवहर। विधानसभा चुनाव को लेकर मतदानकर्मियों एवं अधिकारियों का चल रहे जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार को प्रथम पाली में सेक्टर अधिकारियों, बीएलओ, प्रखंड स्थलीय वेब कास्टिंग के नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। वहीं द्वितीय पाली में मोबाइल होल्डर वालंटियर एवं पर्दानशी मतदाताओं के लिए तैनात होने वाले वॉलिंटियर का प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा प्रशिक्षण से वंचित रह गए पीठासीन अधिकारियों तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारियों को भी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण केन्द्र का सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक के अलावा वरीय पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग सह एडीएम जिला लोक शिकायत निवारण कृष्ण कुमार यादव, एवं उप निर्वाचन अधिकारी प्रेम प्रकाश ने औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। अ...