बागपत, अक्टूबर 10 -- प्राकृतिक खेती योजना के अंर्तगत शुक्रवार को खंड़ विकास कार्यालय पर किसानों का प्रशिक्षण आयोजित हुआ, लेकिन इससे पूर्व वहां जमकर हंगामा हुआ। दरअसल, खंड़ विकास कार्यालय के लिपिक ने कार्यक्रम की अनुमति न होने का हवाला देते हुए प्रशिक्षण के लिए सभागार खोलने से इंकार कर दिया। जिसके बाद किसान आक्रोशित हो उठे और हंगामा करने लगे। काफी जद्दोजहद के बाद सभागार का ताला खुला और फिर प्रशिक्षण आयोजित हो सका। अधिकारियों ने बताया कि प्राकृतिक खेती योजना के अंतर्गत किसानों का पूर्व निर्धारित प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को विकासखंड कार्यालय बागपत के सभागार में होना था, लेकिन वहां पर तैनात लिपिक व एकाउंटेंट ने कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति बीडीओ से लेने के लिए बोल दिया। उन्हें विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम का पत्र भी दिखाया गया, लेकिन उन...