नई दिल्ली, जुलाई 9 -- दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा राजधानी के विभिन्न जिलों में आयोजित प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से कार्यकर्ताओं को संगठन के सशक्तिकरण के लिए दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने इन शिविरों में जोर देते हुए कहा कि आज दिल्ली में जो भी विकास दिखता है, वह कांग्रेस सरकारों चाहे केंद्र की हो या दिल्ली की की नीतियों और कार्यों का परिणाम है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे प्रशिक्षण शिविरों में इन विकास कार्यों की जानकारी जरूर साझा करें। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी को बूथ से ब्लॉक स्तर तक मजबूत करने के लिए यह पहल की गई है। आदर्श नगर, करोल बाग और बदरपुर जिलों में आयोजित प...