गुमला, सितम्बर 16 -- गुमला। उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में सोमवार को आरसेटी सलाहकार समिति की अंतिम तिमाही बैठक हुई। बैठक में प्रशिक्षण कार्यक्रमों की प्रगति, लंबित आवेदनों के निष्पादन और लाभुकों को सुविधाएं उपलब्ध कराने पर चर्चा की गई। उपायुक्त ने आरसेटी परिसर में ग्रीन हाउस और ड्रिप इरिगेशन मॉडल स्थापित करने, राज मिस्त्री प्रशिक्षण के लिए सूची प्राप्त करने और सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त लाभुकों को मशीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही, बीडीओ को मोबिलाइजेशन अभियान तेज करने तथा एलडीएम को ऋण संबंधी लंबित आवेदनों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...