गिरडीह, अक्टूबर 10 -- पीरटांड़। मधुबन स्थित तलेटी तीर्थ सभागार में आयोजित स्वयंसेवी संगठन सेवा भारती का छह दिवसीय आचार्य सेवा प्रशिक्षण वर्ग के 5वें दिन महिला स्वास्थ्य समस्या व निदान पर विस्तृत जानकारी दी गई। छठे दिन शुक्रवार को विभिन्न विषयों पर प्रबोधन व नागरिक भोजन के साथ समापन होगा। बताया जाता है कि सम्मेदशिखर स्थित तलेटी तीर्थ के कल्पवृक्ष धर्मशाला में सेवा भारती का छह दिवसीय आचार्य सेवा प्रशिक्षण वर्ग चल रहा है। कार्यक्रम के तहत पांचवें दिन के वर्ग में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पीरटाड़ की चिकित्सिक डॉ. सुजाता दानी ने महिला स्वास्थ्य समस्या एवं निदान विषय पर प्रशिक्षुओं का जिज्ञासा का समाधान किया। मौके पर प्रो. सतीश्वर प्रसाद सिन्हा व रमाकांत दुबे ने सुपोषण जागरूकता के अंतर्गत शरीर के विभिन्न अंगों के पोषण के लिए विटामिन, खनिज की आ...