पटना, अप्रैल 19 -- बिहार कैडर के छह आईपीएस अधिकारी मिड कॅरियर ट्रेनिंग प्रोग्राम फेज तीन का प्रशिक्षण लेने राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद जाएंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम 21 अप्रैल से 16 मई तक चलेगा। गृह विभाग ने प्रशिक्षण अवधि के दौरान संबंधित अधिकारियों के प्रतिस्थानी तय कर दिए हैं। आदेश के मुताबिक होमगार्ड सह अग्निशमन सेवाएं के डीआईजी सुधीर पोरिका, विशेष शाखा (जी) के एसपी विनीत कुमार और निगरानी ब्यूरो के एसपी मनोज कुमार की अनुपस्थिति में उनके प्रतिस्थानी आंतरिक व्यवस्था से तय किए जाएंगे। इनके अलावा बिहार स्वाभिमान विशेष सशस्त्र पुलिस बल बगहा के समादेष्टा मिथिलेश कुमार की अनुपस्थिति में बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज, मुजफ्फरपुर रेल एसपी विनय तिवारी की अनुपस्थिति में मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी विश्वजीत दयाल और एमपीटीसी डुमरांव के प्राचार्य सह समा...