मोतिहारी, नवम्बर 8 -- मोतिहारी,निसं। मतदान का प्रशिक्षण लेने गए एक कॉलेज कर्मी रामदयाल राउत लापता हो गए। काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिलने पर परिजनों ने मुफस्सिल थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर सुगौली थाना क्षेत्र के लाल परसा गांव निवासी उदय नारायण पटेल के बयान पर दर्ज की गई है। इसमें कहा है कि 31 अक्टूबर को उसके चाचा रामदयाल राउत, अंशु कुमार के साथ शहर के डीएवी बनकट स्थित प्रशिक्षण के लिए गए थे। प्रशिक्षण के बाद नहीं मिले। अंशु कुमार ने शाम तक काफी खोजबीन की। लेकिन नहीं मिले, जिसके बाद सगे-संबंधियों के यहां भी खोजबीन भी की गई। कहीं भी पता नहीं चल पाया। मुफस्सिल थानाध्यक्ष अंबेश कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...