पीलीभीत, जनवरी 15 -- पीलीभीत। बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान की ओर से महिला और पुरुष को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से मशरूम उत्पादन, झाड़ू निर्माण तथा मिठाई के डिब्बे बनाने का संयुक्त निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। निदेशक रवि कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में चयन के लिए इच्छुक महिला व पुरुष का साक्षात्कार विकास भवन में 17 जनवरी को सुबह साढ़े 11 बजे से किया जाएगा। साक्षात्कार देने के लिए अपने साथ दस्तावेजों की मूल प्रति और छायाप्रति, आधार कार्ड, स्वयं सहायता समूह की पासबुक, दो पासपोर्ट साइज फोटो लाएं। आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...