भभुआ, जुलाई 23 -- वरीय पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल का लिया जायजा, भगवानपुर पेट्रोल पंप के पास के सीसीटीवी के फुटेज को भी देखा गमछा से मुंह बांधे बदमाशों ने शिक्षक के साथ मारपीट कर बाइक व नकद छीने अधौरा थाना क्षेत्र के धरती माई मंदिर के पास बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम (पेज तीन) अधौरा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के अधौरा-भगवानपुर मुख्य सड़क पर धरती माई से डेढ़ किमी. आगे सरेराह बदमाशों ने एक शिक्षक से डंडे के बल पर बाइक व नकद लूट लिए। यह घटना सोमवार की शाम करीब चार बजे हुई। लूट के शिकार हुए शिक्षक कुमार संदीप अधौरा प्रखंड के कदहर कला स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कार्यरत हैं। यह घटना तब हुई जब वह प्रखंड मुख्यालय अधौरा के बीआरसी में इको क्लब के गठन को ले प्रशिक्षण लेकर भभुआ जा रहे थे। दोनों लुटेरे 35-36 वर्ष आयु के रहे होंगे और गमछा से ...