भभुआ, दिसम्बर 3 -- एकता चौक पर समारोह पूर्वक नीतीश कुमार को किया गया सम्मानित नप सभापति सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया सम्मानित भभुआ, नगर संवाददाता। प्रशिक्षण लेकर लौटने के बाद बुधवार को आईपीएस अफसर का शहर के एकता चौक पर बैंड-बाजार के साथ स्वागत किया गया। चैनपुर प्रखंड के करजांव निवासी नीतीश कुमार ने महज 22 वर्ष की उम्र में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की कठिन परीक्षा पास कर आईपीएस अधिकारी बन पूरे कैमूर जिले का मान बढ़ाया है। एकता चौक पर नगर परिषद के सभापति विकास कुमार तिवारी उर्फ बबलू ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने नीतीश की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। सभापति बबलू तिवारी ने कहा कि कैमूर का एक युवा देश की सर्वोच्च सेवा में चयनित होकर न सिर्फ अपना बल्कि पूरे जिले ...