सीतापुर, अप्रैल 23 -- सीतापुर, संवाददाता। इण्डियन बैंक द्वारा संचालित इण्डियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 35 दिवसीय महिला ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन इण्डियन बैंक के अंचल प्रमुख आरपी दुबे तथा जिला उद्योग केन्द्र के उपायुक्त संजय सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। अंचल प्रमुख आरपी दुबे ने कहा कि इण्डियन बैंक द्वारा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना का मुख्य उद्देश्य है कि ग्रामीण इलाकों में रहने वाले बेरोजगार युवक व युवतियों को प्रशिक्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनायें। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि आप लोग संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वयं का रोजगार स्थापित कर अन्य लोगों को भी रोजगार प्रदान करें। जिला उद्योग केन्द्र के उपायुक्त संजय सिंह ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के साथ-साथ शासन द्व...